इंद्रमणि सिंह को सौंपा राष्ट्रीय महासचिव का पद
भारती राष्ट्रीय लोकमन्च पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा की अनुशंसा पर इंद्रमणि सिंह को राष्ट्रीय महासचिव का पद सौंपा गया। महासचिव बनाए जाने की खबर मिलते ही कस्बा वासियों द्वारा टेलीफोन के जरिए बधाई संदेश देने का तांता लगा रहा।
बताते चले भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शिखा सिंह की अनुसंसा से इंद्रमणि सिंह को युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की खबर संगठन के लोगों को मिलते ही शुभचिंतकों द्वारा इंद्रमणि सिंह को फूल माला पहना लड्डू खिलाकर बधाई दिया।
स्वागत सम्मान से अभिभूत नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव इंद्रमणि सिंह ने कहा की अन्याय के खिलाफ लड़ाई में संगठन के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के साथ साथ भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी के युवाओं के कंधो को आगे बढ़ाने,सम्मान दिलाने सहित आदि कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा दिलाया जायेगा।इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू सिंह,अमित सिंह,अजीत सिंह,ऋषि सिंह,अनुपम जायसवाल,मंगली सिंह, मान सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
शिक्षिका की साइकिल व हैंडबैग चोरी
महराजगंज, रायबरेली। कस्बे के आनंद नगर मोहल्ले में कपड़े की नाप दे रही शिक्षिका की लेडीज साइकिल व साइकिल पर टंगा हैंडबैग लेकर अज्ञात चोर फरार हो गये। बीच बाजार दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया।शिक्षिका की सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी, समाचार लिखे जाने तक पुलिस चोर का सुराग नहीं लगा सकी।
कोतवाली क्षेत्र के बालीपुर मजरे कुसमहुरा गांव निवासी शांति पुत्री राम दुलारे यादव खेरवा स्थित सुबेदार मेजर रामफल सिंह इंटर कालेज में शिक्षिका हैं।कपड़े सिलवाने व अन्य घरेलू कार्य से शिक्षिका मंगलवार की दोपहर महराजगंज बाजार आईं।
शिक्षिका के अनुसार कस्बे के आनंद नगर मोहल्ले में कपड़े की दुकान पर नाप देने के लिए साइकिल व साइकिल में लेडीज हैंडबैग टंगा छोड़ कर वह नाप देने लगी। इसी बीच किसी ने हैंडबैग टंगी साइकिल पार कर दी।
हैंडबैग में हाईस्कूल, इंटर व बीए की मार्कशीट तथा बैग में रखा एंड्रॉयड फोन , एक जोड़ी पायल व 1500 रुपए नकदी थी जिसे अज्ञात चोर ने पार कर दी। बीच बाजार दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया। शिक्षिका द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देने के बाद हरकत में आई पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही थी