राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जी oडीo ग्लोबल विद्यालय में हुआ कार्यशाला।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जी oडीo ग्लोबल विद्यालय में हुआ कार्यशाल।
आजमगढ़ जनपद में शुक्रवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के तत्वाधान नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक कार्यशाला की प्रशिक्षका (रिसोर्स कोर्डनिटेर ) हेमा कालाकोटि प्रधानाचार्या एपीएस एकेडमी लखनऊ एंव श्रीमती हुमा वसीम प्रधानाचार्या एपीएस आजमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यशाला में पूर्णांचल के जनपद मऊ, बलिया, आजमगढ़ के विभिन्न विद्यालयों से कुल 65 शिक्षको ने प्रतिभाग किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय जो कि सीबीएससी बोर्ड द्वारा इस कार्यशाला की वेन्यू डायरेक्टर नियुक्त की गयी है, कार्यशाला में आए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए नई शिक्षा नीति को आने वाले भविष्य के लिए वरदान बताया। कार्यशाला की संयोजक (कोर्डनिटेर) हुमा वसीम ने शिक्षक /शिक्षिकाओं को नई शिक्षा नीति की विशेषताओं से अवगत कराते हुए इसे बच्चों के लिए अत्यंत हितकर बताया। इस कार्यशाला में शिक्षा को रोजगारपरक बनाने पर जोर दिया गया। शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना है, जिसके तहत अब बच्चों के कौशल विकास पर जोर देना है। बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ विभिन्न तकनीकि कौशलो और रोजगारपरक कोर्सों से परिचित कराना है। कार्यशाला के प्रशिक्षक ने बताया कि इस शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक बच्चों को उसके रुचि के अनुसार विषय चुनने की स्वतंत्रता है। बच्चों को कोई निश्चित विषय पढ़ने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। कार्यशाला के अंत में प्रशिक्षिका हेमा कालाकोटि ने समस्त शिक्षक प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति से अवगत कराया। जीoडीo ग्लोबल विद्यालय की प्रधानाचार्या (वेन्यू डायरेक्टर) श्री मती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने कार्यशाला में सम्मलित समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 हमारे बच्चो के लिए हितकारी है जिसके द्वारा आने वाली पीढ़ी नई शिक्षा लाभान्वित होगी।
रिपोर्टर – राकेश वर्मा