राष्ट्रीय चैंपियनशिप एक मार्च से दिल्ली में
डेफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नेशनल चैंपियनशिप एक मार्च से दिल्ली में शुरू हो रही है जो 5 मार्च तक चलेगी।
कोच देव दत्त बघेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी तथा सेंट्रल यानि पांचों जोन की राष्ट्रीय टीमें आपस में 50-50 ओवर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलेंगी। इसी के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चुनाव किया जाएगा जो इसी वर्ष अक्टूबर में एशिया कप तथा अगले वर्ष फरवरी-2022 में वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर पाएँगे। इस चैंपियंस के लिए डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने क्रिकेट किट, अम्पायर, स्कोरर को भी प्रायोजित किया है। उन्होंने कहा कि हमारे लायक जो भी होगा हम जरूर करेंगे। यह चैंपियनशिप घेवरा के एमसी एक और दो मैदान पर होगी।