कृषि कानून समाप्त पर नरेश टिकैत ने बताया प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय
एमएसपी पर कानून बनाने की गारंटी
लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 महीने बाद किसानों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय तीन कृषि कानून को समाप्त करने के बाद जहां देशभर में किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कृषि कानून की समाप्ति को देश हित में बताते हुए कहा है, कि हम प्रधानमंत्री जी के बहुत बहुत आभारी हैं जिन्होंने किसानों की समस्याओं को देखते हुए कृषि कानून को रद्द कर दिया है हम प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं लेकिन साथ ही एक अपील भी करते हैं कि जो एमएसपी पर कानून बनाने की गारंटी थी उस पर भी प्रधानमंत्री जी अपना बयान जारी करें साथ ही किसानों का बकाया भुगतान और अन्य समस्याओं को देखते हुए भी प्रधानमंत्री जी को किसानों के हित में कुछ और निर्णय लेने होंगे।
चौधरी नरेश टिकैत
किसानों की राजधानी सिसौली में अपने आवास पर बोलते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि पिछले 14 महीने से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे लेकिन आज किसानों की जीत हुई है और जीत का सेहरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर बंधा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कृषि कानून को रद्द करके ना सिर्फ किसानों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है बल्कि कृषि कानून रद्द होने से विपक्ष का मुद्दा भी खत्म हो गया है। आंदोलन को लेकर चांदी नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है वह संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन चल रहा है, जिस पर अभी संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के साथ बातचीत कर आंदोलन खत्म करने का निर्णय लेंगे लेकिन यह जरूर है जो किसान पिछले 14 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे एक लंबे अर्से बाद किसानों की घर वापसी होगी।