शिवसेना पर हमला बोलते वक्त नारायण राणे के निशाने पर आईं ममता बनर्जी, PM की दावेदारी को लेकर कसा तंज
शिवसेना के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के ताजा हमले के निशाने पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ गईं। मोदी सरकार में मंत्री नारायण राणे ने कहा कि ममता बनर्जी के पीएम के पद तक पहुंचने में उतनी ही दूरी है जितनी दूरी कोंकण और कश्मीर के बीच है। शुक्रवार को अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ फिर से शुरू करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवसेना सांसद संजय राउत की ‘पश्चिम बंगाल देश का शेर है’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
राणे ने कहा कि शिवसेना नेता बिना किसी मतलब की बात बोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘संजय राउत बिना मतलब की बात बोलते हैं। एक दिन विनायक और संजय राउत शिवसेना को पतन के गर्त में ढकेल देंगे।’ यह पहली बार नहीं है जब राणे ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति पर कटाक्ष किया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वह महाराष्ट्र में पश्चिम बंगाल जैसा माहौल नहीं बनने देंगे।
इस पर संजय राउत ने चेतावनी दी कि राज्य का अपमान जनता माफ नहीं करेगी। राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में हार के बाद उसे पश्चिम बंगाल से भागना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, ‘पश्चिम बंगाल देश का शेर है। यह क्रांतिकारियों का जन्मस्थान है। लाल-बाल-पाल के त्रिशूल का एक शूल पश्चिम बंगाल का है। वह एक शूल आप को लग गया है। यह मत भूलो कि यदि आप इस तरह एक राज्य का अपमान करेंगे, तो देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।’
राणे ने कहा मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वे (शिवसेना) सत्ता में हैं, इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र कोविड में नंबर एक है। कोविड रोकने का उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया। सुशांत सिंह (राजपूत) की हत्या कर दी गई। दिशा सालियान का बलात्कार हुआ और उसकी हत्या हो गई, फिर भी अपराधी खुलेआम घूमते हैं।