नारदा केस: CBI ने सुप्रीम कोर्ट से वापस लिया केस, अब कलकत्ता HC में होगी सुनवाई

नई दिल्ली. TMC के चार नेताओं के हाउस अरेस्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में शीर्ष अदालत ने सीबीआई को याचिका को विड्रॉ करने की इजाजत दे दी है. पश्चिम बंगाल के नारदा जांच मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद अपना केस वापस ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच जजों की बेंच के सामने गुहार लगाएगी. अब इस मामले में सीबीआई कलकत्ता हाई कोर्ट में अपनी दलील रखेगी. सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस विनीत शरण और जस्टिस बी आर गवई की बेंच कर रही है.

Related Articles

Back to top button