बेटी का नाम रखा अयोध्या और चले गए रामलला
विदिशा : बच्ची का नाम रखा अयोध्या और रामलला के दरबार में मनाया पहला जन्मदिन
विदिशा, 28 जनवरी
बिटिया बोझ नहीं वरदान है इसी परिकल्पना को साकार किया है विदिशा के मयंक करण ने 1 वर्ष पूर्व घर में पहली संतान के रूप में बच्ची का जन्म हुआ अस्पताल से जैसे ही छुट्टी मिली बिटिया को धूमधाम से घर लेकर आए मोहल्ले में बधाई गान बजे दुल्हन की तरह पूरा मोहल्ला सजा और खुशी-खुशी बिटिया को घर में गृह प्रवेश कराया इतना ही नहीं बच्ची का नाम अयोध्या रखा अयोध्या 28 जनवरी 2023 को एक बच्ची साल की हो गई है पिता मयंक और मां सपना कर अपनी बिटिया को लेकर अयोध्या में है, जहां उसका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं उनकी खुशी का इजहार इसी बात से दिखाई देता है कि जिस धूमधाम से वह घर बिटिया को लेकर आए थे वैसा ही उन्हें सात सिंगार और जन्म का उत्सव रामलला के दरबार में कर रखा है
बता दें कि विदिशा के कर्ण परिवार ने दी एक अनोखी मिसाल अपनी बिटिया के प्रथम जन्मदिवस के उपलक्ष में अयोध्या आकर रामलला के मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमानगढ़ी प्रांगण को फूल माला गुब्बारों से के साथ सजाया एवं हर्षोल्लास के साथ बिटिया का प्रथम जन्म उत्सव मनाया गया साथी ढोल नगाड़े, पाठकों के साथ मिठाईयां बांटकर अपनी बिटिया अयोध्या का जन्मदिन राम लाला की नगरी अयोध्या में मनाया गया पिता मयंक करण ने जन्मदिन मनाते हुए एक संदेश दिया बेटियां बोझ नहीं होती उन्हें चमकने दो बेटी तो फूलों की तरह होती है इन्हें खेलने दो और भविष्य के सपनों को जलने दो।