कन्नौज में सामूहिक नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों ने पुलिस को पीटा
लॉक डाउन बीच तमाम ऐसी खबरे भी सामने आ रही हैं कि लोग पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। कन्नौज में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां घर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाज पढ़ रहे लोगों ने पुलिस टीम और एलआइयू पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में चौकी प्रभारी समेत तीन लोग घायल हो गए। साथ ही हमलावरों ने एलआइयू सिपाही की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने घरों में दबिश देकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। हमले के बाद पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
आपको बता दें कि आज शुक्रवार को जुमे की नमाज थी। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में लोग इकट्ठे न हों इसीलिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। साथ पुलिस की नजर एक साथ ज्यादा लोग न इकट्ठें हो इस पर भी बनी रही। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए यूपी के सीएम योगी आदत्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए है। उसी का पुलिस पालन कर रही है। लेकिन इस दौरान लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में हजारों की तादाद में लोग एक साथ इकट्टा हुए थी..जिसमें 100 के करीब जमाती कोरोना से ग्रसित पाए गए। बाकी के टेस्ट किए जा रहे हैं। ये सभी पूरे देश के अलगअलग हिस्सों से आए थे। जो वापस लौट गए। ये जमाती जहां जहां पहुंच रहे हैं वहां वहां कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। ऐसी लगती दोबारा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।