नैनीताल पुलिस ने बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने वाले तस्करों को किया गिरफ्तार
News Nasha
नैनीताल पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप बरामद की है। एसपी क्राइम जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 350 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पकड़े कए तस्कर हल्द्वानी में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे।
पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि ये लोग बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करते थे, पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश में भी जुट गई है साथ ही बरेली के एक बड़े सप्लायर पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
स्मैक का करोबार बढ़ता ही जा रहा है। बड़े-बड़े सप्लायर छोटे काम कर रहे लोगों को ज्यादा पैसों का लालच देकर इस काम को बाखूबी निभा रहे हैं। पुलिस की धरपकडं के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग रहा है और इसका कारोबार बढ़ती ही जा रहा है।