Ghazipur border पर लगी कीलों को हटाया गया!, Video Viral हुआ तो दिल्ली पुलिस बताई सच्चाई
किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बैरिकेड्स के पास लगाई गई कीलों को हटाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर दिल्ली पुलिस ने स्पष्टिकरण दिया है कि कीलें हटाई नहीं गई हैं, जहां लगी थी वहीं लगी हैं, उन्हें केवल ठीक से व्यवस्थित किया जा रहा है। इन कीलों के लगने के बाद विपक्षी दलों द्वारा दिल्ली पुलिस प्रशासन की खूब आलोचना हुई थी।
दिल्ली पुलिस पर किसानों के साथ अत्याचार करने के आरोप लगाए गए थे। वहीं इस बीच आज यानी गुरुवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें मजदूरों को बैरिकेड्स के पास से कीलें निकालते हुए दिखाया गया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने स्पष्टिकरण दिया कि कीलें वास्तव में हटाई नहीं गई हैं, उन्हें केवल व्यवस्थित किया गया है।
सुरक्षा बलों की तैनाती 2 सप्ताह बढ़ी
सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा में किसी भी प्रकार से ढील नहीं दी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के लिए 16 आरएएफ कंपनियों सहित सीआरपीएफ की 31 कंपनियों की तैनाती को दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा। हालांकि पुलिस ने गाजीपुर में किसानों से मिलने पहुंचे विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया। प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल थे। इसके बाद ये प्रतिनिधिमंडल वापस चला गया।