नायडू ने सदन में पहली बार विपक्ष के नेता खड़गे की प्रशंसा की
नयी दिल्ली राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में पहली बार विपक्ष के नेता बने मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभवों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी ।
नायडू ने प्रश्न काल के पहले कहा कि खड़गे देश के सबसे अधिक अनुभवी नेताओं में से एक हैं । उन्हें विधायी और प्रशासनिक अनुभव बहुत अधिक है। वह लगातार नौ बार कर्नाटक विधानसभा के तथा दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं। वह दो बार वर्ष 1996 से 1999 और 2008 में विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। इसके साथ ही वह वर्ष 2014 से 2019 के दौरान लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता भी रहे हैं। वह 1972 से विधायक रहे हैं।
ये भी पढ़ें-फ्रांस के ऑलिवर डसॉल्ट का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन
नायडू ने कहा कि नियमों और परम्पराओं के अनुसार सदन के सुचारु रुप से संचालन में विपक्ष के नेता की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि खड़गे के अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा ।