नायडू ने दी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
नायडू में शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्र के लिए उनके नि:स्वार्थ त्याग और पराक्रम को नमन है। उनके जन्म दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्र के लिए पराक्रम और समर्पण ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ये भी पढ़ें-आज नेताजी के 125वें जयंती पर पूरे देश में मनाया जा रहा ‘पराक्रम दिवस’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि नेताजी साहस, बलिदान और प्रतिबद्धता की प्रतिनूर्ति थे. मातृभूमि को ब्रिटिश दासता से मुक्त कराने के लिए उन्होंने असाधारण योगदान दिया. इसके लिए राष्ट्र सदैव का उनका ऋणी रहेगा।
नायडू ने अपने संदेश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस कथन का भी उल्लेख किया कि – अपनी आज़ादी की कीमत अपने खून से चुकाना हमारा फ़र्ज़ है। जो आज़ादी हम अपने त्याग और बलिदान से हासिल करेंगे उसे हम अपनी ताकत के बल पर सुरक्षित रख सकेंगे।