नागरिक मंच ने जंतर मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च, बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना रत देश के नामी-गिरामी पहलवानों के समर्थन में सोमवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में नागरिक मंच एवं सामाजिक राजनीतिक संगठन आजमगढ़ के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च गांधी तिराहा रैदोपुर से शुरू होकर अग्रसेन चौराहा फिर वहां से कलेक्ट्रेट तिराहा पहुंचा। इसके बाद अंबेडकर पार्क में आकर मार्च का समापन हुआ। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने जंतर मंतर पर धरना रत महिला पहलवानों के समर्थन में नारे लगाए और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। वहीं केंद्र सरकार पर आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह का बचाव करने का आरोप लगाया। मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 23 दिन से धरनारत हैं। आजमगढ़ का नागरिक मंच उनके साथ है। भारत की महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय को लेकर सभी चिंतित हैं। धरना के दौरान और धरना से पहले उनके साथ अन्याय हुआ है। वर्ल्ड रेसलर फेडरेशन ने भारतीय कुश्ती महासंघ से संबंध तोड़ लिए हैं। यह बड़ी घटना है लेकिन आजमगढ़ का प्रचार तंत्र इसको संज्ञान में नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया में भारत का सम्मान गिरा है।