नागरहोले टाइगर रिजर्व में आग से 20 हेक्टेयर भूमि जलकर नष्ट हुई
मैसुरु, कर्नाटक में मैसुरु के कोटे तालुक में गुरुवार को नाहरहोले टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले अंतरासांठे वन परिक्षेत्र में आग लगने से लगभग 20 हेक्टयर भूमि जलकर नष्ट हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज हवाएं चलने के कारण मानन्दवाडी रोड में तेजी से आग फैल गयी । आग की सूचना मिलने के बाद लगभग दमकल की छह गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को घटना स्थल पर भेजा गया।
ये भी पढ़ें-मेरठ के ब्रहमपुरी में बदमाशों की फायरिंग में एक छात्रा घायल
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 30 दमकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। इसे अलावा वन विभाग के 200 कर्मियों को भी आग बुझाने के काम में लगाया गया है।
नागरहोल टाइगर प्रोजेक्ट के निदेशक महेश कुमार ने आज कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है और उनकी तलाश की जा रही है।