रूस की SputnikV कोरोना वैक्सीन को म्यामांर ने दी मंजूरी
मास्कों : म्यांमार सरकार ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी के देश में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी दे है। सैन्य और राजनयिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा, “म्यांमार रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन को मंजूरी देने वाला विश्व का 21वां देश बन गया है। रूस की वैक्सीन को मंजूरी देने का निर्णय अंतरिम राष्ट्रपति जनरल मिन आंग हलिंग ने दिया।”
सूत्रों ने बताया कि जनवरी को रुसी वैक्सीन की 200 खुराक की एक खेप मंजूरी देने से पहले पंजीकरण के लिए म्यांमार भेजी गई थी। जिसके बाद अब इस वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।