मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में 6 डकैतों को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच व नई मंडी थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 6 साथी डकैतों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पुलिस ने 1 कार, 3 तमंचे व 12 कारतूस के साथ 6 लाख रुपयों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किये, शातिर बदमाशों पर लूट हत्या डकैती व रंगदारी के 27 मुकदमें दर्ज है, पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस कार्यवाई में 6 शातिर डकैत पंकज, मोनिस, साहिब, अहमद, समीर व अजीम निवासीगण भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया|

ये भी पढ़ें –मुजफ्फरनगर का सरकारी अस्पताल बन गया शराबियों का अड्डा

आपको बताते चलें रविवार को पुलिस ने 6 जनवरी को पटेल नगर कॉलोनी में पूर्व रिटायर एसडीओ के घर दंपत्ति को बंधक बनाकर डकैती की वारदात का भी खुलासा किया, जिसमें पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, 12 कारतूस व 1 अल्टो कार सहित दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटे गए 6 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये|

बहरहाल पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश लूट हत्या डकैती की वारदात करने से पहले उस इलाके की रेकी करते थे और उसके बाद आसानी से यह वारदात को अंजाम देते थे, आरोपियों पर लूट हत्या डकैती रंगदारी जैसे संगीन अपराध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 26 से ज्यादा दर्ज है, पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

 

Related Articles

Back to top button