मुजफ्फरनगर: मोहन भागवत ने संस्कृति भाषा की और युवाओं को आकर्षित करने का संदेश दिया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कस्बे में बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत श्री कृष्ण मंदिर के 65 वें स्थापना दिवस पर मंदिर प्रांगण पहुंचे,
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कस्बे में बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत श्री कृष्ण मंदिर के 65 वें स्थापना दिवस पर मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद श्री कृष्ण मंदिर के 65 वें स्थापना दिवस पर आयोजित विशाल साधु संत और स्थानीय लोगों को संत सम्मेलन में संबोधित करते हुए, राष्ट्रहित में हिंदुओं को एक होने का मंच से हिंदुओं को संदेश देते हुए संस्कृति भाषा की और युवाओं को आकर्षित करने का संदेश दिया।
दरअसल आपको बता दें संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने से पहले सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही, जिसके बाद 9:45 बजे खतौली कस्बे के श्री कृष्ण मंदिर में पहुंचे संघ प्रमुख ने पूजा अर्चना के बाद संघ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए खतौली की मंडी में स्थित विशाल संत और स्थानीय लोगों के सम्मेलन में शिरकत करते हुए मंच से उन्हें संबोधित किया,
वहीं इस पूरे कार्यक्रम के संचालक और श्री कृष्ण मंदिर के संचालक शांतमुनि माधवव्यास शेवलीकर जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित देश के कई बड़े संत श्री कृष्ण मंदिर के 65 वें स्थापना दिवस पर यहां पहुंचे थे, हालांकि इस कार्यक्रम में सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आना था लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आ पाए।