जिला हॉस्पिटल बना आवारा कुत्तों का आरामगह, जानिए क्या है पुरा मामला । ।
जिला हॉस्पिटल बना आवारा कुत्तों का आरामगह, जानिए क्या है पुरा मामला । ।
जिला हॉस्पिटल बना आवारा कुत्तों का आरामगह
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिला हॉस्पिटल मैं बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय आवारा कुत्तों का आरामगाह बना हुआ है। जिला हॉस्पिटल के सभी वार्डो में आवारा कुत्तों के घूमने और बैठने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज मुजफ्फरनगर जिला हॉस्पिटल के सीएमएस राकेश कुमार ने आनन-फानन में सभी चिकित्सकों के साथ हॉस्पिटल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों के साथ आए तीमारदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिला हॉस्पिटल के परिसर में कोई भी खुले स्थान में खाने पीने की चीज नहीं खाई जाएंगी और ना ही वार्ड में एक से ज्यादा कोई तीमारदार मरीज के पास नही रहेगा। जिला हॉस्पिटल में कुत्तों के आरामगाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमएस राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में आवारा कुत्ते घूमने का वीडियो वायरल हुआ है जिसका संज्ञान लिया जा रहा है साथ ही सीएमएस राकेश कुमार ने बताया कि जिला हॉस्पिटल की तरफ से कई बार नगरपालिका को आवारा कुत्ते पकड़ने के लिए पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई टीम जिला हॉस्पिटल में नहीं भेजी गई है। हॉस्पिटल में आवारा कुत्ते घूमने का एक मुख्य कारण यह भी है कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज से मिलने आए तीमारदार खाने पीने की चीजें डस्टबिन में ना डालकर खुले में डाल देते हैं इसलिए मरीज के साथ आए तीमारदारों को भी गंदगी ना फैलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही हॉस्पिटल में जगह-जगह साफ सफाई के स्लोगन भी लगाए गए हैं जिससे हॉस्पिटल में आए मरीजों और तीमारदारों को जागरूक किया जाए।
रूपोर्टर – पंकज बालियान