बरेली में रामलीला के राम को धमकी:मुस्लिम कलाकार को योगी सरकार ने अयोध्या में मंचन के लिए बुलाया
दबंग ने उसे रामलीला में काम न करने का सुनाया फरमान
रामलीला में राम का किरदान निभाने वाले दानिश और कैकयी का किरदार निभाने वाली समियुन खान ने SSP से शिकायत की है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में बेतुकी तालिबानी सोच का मामला सामने आया है। यहां रामलीला में राम और कैकई का किरदार निभाने वाले दो मुस्लिम कलाकारों, दानिश खान व समियुन, को धर्म के ठेकेदारों ने धमकी दी है। राम का किरदार निभाने के दौरान दानिश माथे पर तिलक लगाते थे। इस बात को लेकर उनके मुहल्ले के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई। पहले उन्होंने रामलीला में काम न करने की कहा। धमकी दी। दानिश नहीं माने तो दबंग धमकी पर उतर आए। दोनों कलाकारों ने सोमवार को बरेली SSP रोहित सिंह सजवाण से मामले की शिकायत की है। SSP ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अयोध्या में होने वाली रामलीला के लिए मिला ऑफर
कसाई टोला निवासी दानिश ने कहा, ‘जब से वह रामलीला में काम रहे हैं, तब से उनके घर के पास रहने वाला खालिद नाम का दबंग उन्हें परेशान करने कर रहा है। कई सालों से वह बर्दाश्त करते रहे, लेकिन अब उसने हदें पार कर दीं। अगले महीने अयोध्या में होने वाली रामलीला में मंचन के लिए सरकार की तरफ से मेरे पास बुलावा भेजा गया है। यह बात दबंग तक पहुंची, तो उसने रामलीला में काम न करने का फरमान सुना डाला। धमकी दी कि अगर मुस्लिम होते हुए तुमने रामलीला में राम का किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा।’
रामलीला में दानिश भगवान राम का किरदार, तो समियुन खान कैकई की भूमिका निभाती हैं।
तिलक लगाकर घर जाते थे तो दबंग करता था कमेंट
दानिश ने बताया कि वह करीब 15 साल से रंगमंच से जुड़े हैं। उन्होंने सैकड़ों नाटकों में अभिनय किया। तीन साल पहले उनका अभिनय देख उन्हें रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाने का ऑफर मिला। दिल लगाकर भगवान राम के पात्र को स्टेज पर ऐसा निभाया कि लोग उनके अभिनय को भूल नहीं सके। इसके बाद लगातार वह रामलीला में भगवान राम के पात्र को निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जब से वे रामलीला में काम करने लगे, तब से दबंग खालिद उन्हें परेशान करने लगा। कभी देर हो जाने के कारण मेकअप और तिलक नहीं साफ कर पाते थे और वैसे ही घर पहुंच जाते थे। तिलक देखकर खालिद कमेंट्स करने से बाज नहीं आता था। कई सालों से वह बर्दाश्त करते रहे, लेकिन अब उसने हदें पार कर दीं। वह धमकी देने लगा है।
अगले महीने दानिश को अयोध्या में होने वाली रामलीला में मंचन के लिए सरकार की तरफ से बुलावा भेजा गया है।
अयोध्या में रामलीला के लिए 17 जिलों के कलाकारों को चुना गया
दानिश ने बताया कि अगले महीने अयोध्या में रामलीला का मंचन होना है। इसके लिए 17 जिलों के कलाकारों को चुना गया है। बरेली से उनका नाम है। जो बुलावा पत्र मिला है, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है। इसके बाद रंगकर्मियों ने उन्हें बधाई दी और उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। वह तैयारियों में लगे हैं, लेकिन जबसे धमकी मिली है, उनके साथ पूरा घर परेशान है।
समियुन खान निभाती हैं कैकई की भूमिका
दानिश के साथ समियुन खान भी SSP ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने SSP को बताया कि वे भी जहां रहती हैं वहां आसपास के लोग कमेंट्स करते हैं। उनके घर में रहने वाले किराएदार भी आसपास के लोगों को भड़का रहे हैं। वे कई बार अंजाम भुगतने तक की धमकी देते हैं। इसलिए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को रोका जाना चाहिए।