पुलिस को आशंका, नेपाल भाग सकते हैं कमलेश तिवारी के हत्यारे
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या को अब 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन मुख्य हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। लखनऊ के अलावा कई जिलों से आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिल रहे हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि हत्या आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर सकते हैं।
इसी को देखते हुए महाराजगंज पुलिस ने भारत-नेपाल के सोनौली ठूठीबारी सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं बस स्टेशन, होटल और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सख्त निगरानी की जा रही है। इसके अलावा पुरस्कार घोषित अपराधियों के पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। पूरे बार्डर पर सघन जांच पड़ताल की जा रही है।
बता दें अभी तक पुलिस इस मामले में 10 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, जिसमें हत्यारोपियों को देखने का दावा किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाहजहांपुर या फिर बरेली में कहीं छिपे हैं। इस बीच एटीएस को जानकारी मिली है कि दोनों ने एक वकील से सरेंडर को लेकर भी बातचीत की थी ।
वहीं वे नेपाल बॉर्डर पार करने की कोशिश में भी हैं। इसे लेकर यूपी से सटे सभी बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।