देश को रुला रहा है सूखा पर मुंबई को रुला रही है बारिश! ये विमान भी गया था काम से!
मुंबई में लगातार तेज़ बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं | इस बारिश में अब तक 27 लोगों की मौत की खबर है | सड़कों पर पानी भर गया है तो रेलवे स्टेशन और रनवे भी इससे खासे प्रभावित हुए हैं | यही नहीं, घर और दुकानों में पानी के घुसने से हालात और बेकाबू हो गए हैं | लगातार हो रही बारिश से दीवार गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं | ऐसी ही एक घटना में 14 लोगों की मौत हो गई तो 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं | यह घटना मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा इलाके की है | वहीं,मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है | इस घटना में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है | मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुट गई है और मलबा हटाया जा रहा है | सेना भी लोगो की मदद के लिए तत्पर है |
मलाड की घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा,’ मलाड में हुई दुर्घटना में गई जानों को लेकर वह दुखी हैं और सभी परिवारों के साथ हैं | सभी घायल लोगों के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करते हैं | सभी मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी |’
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है और इसे देखते हुए सरकार ने 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है | बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) की ओर से कहा गया है कि 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे | इसके साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को भी बंद रहेंगे |
मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसली स्पाइस जेट की फ्लाइट
भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया | जयपुर से मुंबई आई स्पाइस जेट की फ्लाइट लैंडिंग के समय रनवे एरिया में फिसल गई | विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं | वहीं, बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद कर दिया गया है | 52 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं और 54 फ्लाइट डाइवर्ट कर दी गई हैं |