Mumbai: 15 जनवरी से सोनी लिव पर प्रसारित होगा ‘गुल्लक 2’
Mumbai, ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर ‘गुल्लक 2’ का प्रसारण 15 जनवरी से किया जायेगा।
9.1 की आईएमबीडी रेटिंग के साथ गुल्लक सीजन एक ने अपने सुगठित पात्रों, बहुमुखी अभिनय और बेमिसाल निर्देशन से खूब तारीफ बटोरी।
अब, सोनीलिव 15 जनवरी 2021 से शो के शुरू होने वाले नए सीजन के लिए नए किस्सों के खजाने के साथ तैयार है।
यह सीजन इस अनोखे परिवार की जिंदगी में हर दिन पेश आने वाले उतार-चढ़ावों की जीवंत झलक दिखलाएगा।
Mumbai ये भी पढ़े-Uttar Pradesh: एटा में सुनील बंसल भरेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश
एक सादी गुल्लक के नजरिए से बुना गया ये शो रोजमर्रा की जिंदगी को किस्सागोई के ऐसे अंदाज से पिरो कर आप तक पहुंचाएगा जो लीक से हट कर होगा।
Mumbai कहानी क्या है
अगर आपने 2019 में इसके पहले सीज़न को देखा है
तो आपको पता ही होगा कि ये संतोष मिश्रा के परिवार की कहानी है.
एक मिडिल क्लास फैमिली के चार लोगों की.
1. पिता, जो ईमानदार और बड़े ठंडे दिमाग का है. बिजली विभाग में क्लर्क है. बच्चों से हंसी-मज़ाक करता है और अपनी पड़ोसन यानी ‘बिट्टू की मम्मी’ पर हमेशा तंज कसता रहता है.
उसे चिकन और सिल पर पिसी हुई धनिए की चटनी खाना खूब पसंद है.
2. घर की हेड यानी शांती मिश्रा.
ये थोड़े गर्म मिज़ाज वाली हैं.
जब भी मुंह खोलती हैं, चिल्लाती हैं. मगर सब की दुलारी हैं.
ज़रा सा नाराज़ हो जाएं या बीमार पड़ जाएं,
तो मर्दों से भरा घर उनकी सेवा में लग जाता है.
3. तीसरे मेंबर हैं घर के बड़े सुपूत अन्नू.
जो पहले सीज़न में एसएससी की तैयारी कर रहे थे.
मगर उन्हें नौकरी नहीं मिली.
4. सबसे छोटे हैं अमन.
ये खास इसलिए हैं क्योंकि गणित जैसे सब्जेक्ट में रट्टा मारकर भी परीक्षा में कमाल के नंबर ले आए हैं.
इन सभी के अलावा जो सबसे खास सदस्य है,
वो है ‘गुल्लक’. मिट्टी का ‘गुल्लक’ जिसके मुंह से आप मिश्रा परिवार की कहानी सुनते हैं.
उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बने ‘गुल्लक सीजन 2’ का निर्देशन पलाश वासवानी ने किया है।
इसमें प्रमुख भूमिकाओं में जमील खान,
गीतांजलि कुलकर्णी, सुनीता राजवर,
हर्ष मायर और वैभव राज गुप्ता नजर आएंगे।