मुलायम के पुराने साथी उतरेंगे अखिलेश के मैदान में !!
उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव को लेकर अभी से सभी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता से लेकर छोटे नेता तक मैदान में है, जहां दिल्ली में पार्टी के बड़े नेता गुटबाजी करने में लगे हुए हैं छोटे नेता जमीन को मजबूत करने में, उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा की सीधी टक्कर दिखाई दे रहे हैं।
इस लड़ाई का शंखनाद उत्तर प्रदेश में अब हो चुका है वही देश की राजनीति को बदलने का दम रखने वाले कुछ गिने-चुने नेताओ में एक नाम है मुलायम सिंह यादव का
मुलायम सिंह यादव इस वक्त दिल्ली में चल रही सदन की कार्रवाई में रोज हिस्सा ले रहे इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रणनीति को दिल्ली से ही बदलने में लगे हुए है
81 वर्ष के मुलायम सिंह यादव आज भी राजनीति कि वह चाल चल देते हैं जो भारतीय राजनीति के लिए इतिहास बन जाती है, इसी तरह की एक और धोबी पाठ उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव की कभी भी सामने आ सकती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव दिल्ली में बैठ के बड़ी गोलबंदी कर रहे हैं यह गोलबंदी अखिलेश को जिताने के लिए है
आप ने हाल ही में देखा होगा मुलायम सिंह यादव ने लालू प्रसाद यादव शरद यादव ओम प्रकाश चौटाला और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी और शरद पवार से भी मुलाकात हुई है।
आपको बता दें कि यह सभी राजनेता मुलायम सिंह यादव की साथी रहे हैं और इन सभी नेताओं में एक सबसे ज्यादा समांतर है यह है कि इन सब नेताओं का विरोधी बीजेपी से है और इन नेताओ का प्रभाव भी देश की राजनीति में सबसे ज्यादा होता है विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनाव में यह नेता यूपी के रण में सभी नेता अखिलेश की सेना में नजर आएंगे और अब देखना यह होगा कि दिल्ली में बैठकर मुलायम सिंह यादव की गोलबंदी अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में कितने सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाती है।