बीजेपी की जीत से खुश हो रहीं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव, ट्वीट कर कही ये बात
भाजपा की जीत से गदगद हुई अपर्णा यादव, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के रुझान में तस्वीर बिलकुल साफ़ हो गई है. भाजपा ने इस चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी 262 सीटों पर जीत/बढ़त के साथ सरकार बनाने जा रही है, जबकि सपा 135 सीटों पर सिमटी हुई दिखाई दे रही है. भाजपा की इस जीत पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और हाल ही में भाजपा में शामिल हुई अपर्णा यादव काफी खुश हैं.
अपर्णा यादव ने बीजेपी की जीत से हुई खुश
अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और राम राज्य आने की उम्मीद जताई हैं. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट किया, ” बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज. आएगा राम राज्य जय श्री राम.” अपर्णा यादव चुनाव के दौरान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं. अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तब से मुरीद हैं, जब वह सपा में ही थीं.
अपर्णा यादव को भाजपा ने किसी सीट से टिकट नहीं दिया है. उन्हें प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई थी. अपर्णा यादव ने यूपी के कई जिलों में दर्जनों सभाएं कीं और पार्टी के लिए प्रचार भी जोरदार किया था. अपर्णा यादव सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताती हैं. वह उनके काफी करीब है. वहीं अपर्णा का भाजपा में जाना अखिलेश यादव की सपा को काफी बड़ा झटका माना जा रहा था.