यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 25 लाख दिए

कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत के कई नेताओं और सेलेब्रिटीज ने कोरोनावायरस से संक्रमित लोगो और देश के राज्यों में सभी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए धनराशि प्रस्तावित की है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण निदान हेतु सांसद निधि से 25,00,000/ दिए हैं।

बता दे कि मुलायम सिंह यादव ने संपूर्ण देश में कोरोनावायरस की गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यह धनराशि अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में बचाव हेतु सैनिटाइजर और मास्क इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित की है।

बता दें कि इन से पहले उत्तर प्रदेश के कई विधायकों ने भी धनराशि मदद करने के लिए दी है। वहीं दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने ₹50 लाख, बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्षय कुमार ने ₹70 लाख और वही विधायक राजा भैया के नाम से मशहूर लखनऊ रघुराज प्रताप सिंह ने एक करोड़ उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए दिया है।

Related Articles

Back to top button