योगी सरकार पर फिर भारी पड़ा मुख्तार का नेटवर्क!

सुप्रीमकोर्ट (Supreme court) के नोटिस (notice) लेकर मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेने पंजाब (punjab) के रोपड़ पहुंची यूपी (uttar pradesh police) पुलिस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।

नहीं ला पाई मुख्तार को यूपी पुलिस

आपको बता दें कि शनिवार को पहुंची यूपी के गाजीपुर की पुलिस रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेने पहुंची थी। सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस रिसीव करवाया। नोटिस रिसीव करने के बाद रोपड़ जेल अधीक्षक में कोर्ट में जवाब दायर करने को कहा खबरों कि जानकारी से यह बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देकर पंजाब पुलिस ने फिर से मुख्तार को ले जाने से मना कर दिया है।

 

 

जाने क्या है वजह

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस रोपड़ जेल के अधीक्षक ने कहां की मुख्तार की हालत देखकर उन्हें यूपी ले जाना सही नहीं होगा।

 

क्या था मामला

बीते साल 21 अक्टूबर को प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार को पेश करने के लिए गाजीपुर पुलिस रोपड़ जेल गई थी, पर मेडिकल बोर्ड ने मुख्तार को अस्वस्थ बताकर तीन माह के बेड़ रेस्ट की सलाह दे दी थी। इसकी वजह से गाजीपुर पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा था। इससे पहले भी करीब दो दर्जन बार यूपी की अदालतों द्वारा मुख्तार को तलब किए जाने के बावजूद वह बचता रहा।

 

Related Articles

Back to top button