तालिबान ने मानी पाकिस्तान से यारी, प्रवक्ता मुजाहिद बोला-दूसरे घर जैसा

 

पाकिस्तान के हजारों आतंकियों और सेना की मदद से अफगानिस्तान में सत्ता में आए तालिबान ने खुलकर पाकिस्तान के साथ अपनी यारी  कबूल कर ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हम पाकिस्तान को अपने दूसरे घर की तरह मानते हैं। साथ ही यह भी कहा कि हम ऐसी किसी गतिविधि को अनुमति नहीं देंगे जो पाकिस्तान के हितों के खिलाफ है।

जबीउल्लाह ने एक पाकिस्तानी टी.वी. चैनल से कहा कि हमारे काबुल में घुसने के 12 दिन हो गए हैं और हमने सभी इलाकों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। मुजाहिद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ बैठकर सभी विवादित मुद्दों का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली को भी कश्मीर पर सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए।

मुजाहिद ने कहा कि हम सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं। इसमें भारत भी शामिल है जो इस इलाके का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारी इच्छा है कि भारत अफगान जनता की राय के मुताबिक अपनी नीतियां बनाए।

Related Articles

Back to top button