एमएस धोनी की बढ़ी मुश्किलें! आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

एमएस धोनी की बढ़ी मुश्किलें! आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

एमएस धोनी की बढ़ी मुश्किलें! आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

 

नई दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली (Amrapali) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने क्रिकेटर और कंपनी को नोटिस जारी किया है. दरअसल, आम्रपाली और एमएस धोनी के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने रिटायर जज जस्टिस वीना बीरबल की अध्यक्षता में एक मध्यस्थता कमेटी बनाई है. सुप्रीम कोर्ट से इस मध्यस्थता कमेटी पर रोक लगाने की मांग की गई है.

 

धोनी ने आम्रपाली ग्रुप से की है 150 करोड़ रुपये की मांग

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ितों की तरफ से यह कहा गया है कि एक तरफ फंड की कमी की वजह से लोगों को फ्लैट नहीं मिल पा रहा है दूसरी तरफ एमएस धोनी 150 करोड़ रुपये की मांग करते हुए मामला मध्यस्थ कमेटी के पास ले गए हैं.

 

अगर इस मामले में मध्यस्थ कमेटी एमएस धोनी के पक्ष में आदेश दे देती है तो आम्रपाली को 150 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे जिससे फ्लैट खरीदारों को फ्लैट मिलना मुश्किल हो जाएगा. इस दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर एमएस धोनी को नोटिस जारी कर दिया. हालांकि शीर्ष अदालत ने मध्यस्थ कमेटी की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई है.

Related Articles

Back to top button