सांसद की पहल : कोरबा रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा दूर-दूर से आएगा नजर

सांसद की पहल : कोरबा रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा दूर-दूर से आएगा नजर

 

कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने बीते वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेल मण्डल बिलासपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया था।

सांसद ज्योत्सना महंत की पहल पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेल मण्डल बिलासपुर के द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने 100 फीट ऊंचे स्तंभ का निर्माण किया गया है। याद रहे कोरबा सांसद अपने अर्द्ध शासकीय पत्र क्रमांक 200/लो.स./19 के द्वारा महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को पत्र प्रेषित कर कहा कि साहस, बलिदान, सच्चाई, शांति एवं देश की सम्पन्नता का प्रतीक एवं देश का गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बिलासपुर एवं रायपुर रेलवे स्टेशनों में लगाया जा चुका है। ऊर्जाधानी के रूप में विश्वपटल पर अपना स्थान बनाने वाले एवं कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जिला प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा रेलवे स्टेशन कोरबा में राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हेतु मांग लगातार किया जा रहा है। औद्योगिक नगरी के रेलवे स्टेशन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाये जाने से निश्चित ही नगर की सुंदरता और बढ़ जायेगी और आने वाली नयी पीढ़ी में अनेकता में एकता एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश प्रसारित होगा। सांसद की पहल पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन में लगाए गए 100 फीट ऊंचे स्तंभ का तिरंगा कोरबा क्षेत्र के लोगों को दूर-दूर से नजर आएगा। जिले में सर्वाधिक ऊंचाई में फहराने वाला यह पहला राष्ट्रीय ध्वज होगा।

Related Articles

Back to top button