यूपी में एमपी की लडकी लगाती रही 1090 पर फोन, जाने क्या हुआ
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जब एमपी की लड़की को उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता चाहिए थी, तो उस वक्त ना तो पुलिस की सहायता मिली और ना तो पुलिस के वादों के अनुसार “आपकी सेवा में तत्पर उत्तर प्रदेश पुलिस” का नारा देने वाली पुलिस का 1090 वाला नंबर।
आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है, एमपी की एक लड़की को एक अज्ञात नंबर से एक लड़के के द्वारा लगातार फोन करके परेशान किया जा रहा था और अपशब्द वाले मैसेज भी भेजे जा रहे थे।
ये भा पढ़ें-उद्धव ठाकरे की तरफ से अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई चादर
इस लड़की ने जब सहायता के लिए 1090 पर फोन किया तो फोन लगा ही नहीं और लड़की वीडियो में यह कहती हुई साफ दिखाई दे रही है कि इस वक्त वह किस से सहायता ले ना तो पुलिस से सहायता मिल रही है ना तो 1090 के हेल्पलाइन से,
यह वीडियो शनिवार देर शाम का बताया जा रहा है पीड़ित लड़की के अनुसार अभी तक उसको पुलिस सहायता नहीं मिल पाई है और ना तो उस लड़के के ऊपर कोई कार्यवाही हुई है जो लगातार फोन करके और मैसेज भेज कर लड़की को परेशान कर रहा है, फिलहाल आपको बता दें कि यह पूरा मामला किसी पिछड़े इलाके का नहीं बल्कि नोएडा का है।