भोपाल : हवालात में संदेही की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सतना जिले के सिंहपुर थाने की हवालात में चोरी के संदेही आरोपी की थाना प्रभारी की रिवाल्वर की गोली से हुई मौत पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक रीवा तथा पुलिस अधीक्षक सतना से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को चोरी के एक संदेही राजपति कुशवाहा की पुलिस हवालात में गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ा तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। वाहनों में तोड़फोड़ भी की। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग भी किया। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने शराब के नशे में गोली मारकर राजपति कुशवाहा की हत्या की है। राजपति की मौत की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी बच्चों समेत ग्रामीण सिंहपुर पहुंच गए और थाने के सामने सड़क पर बैठ गए। उन्होंने नागौर-कालिंजर मार्ग पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग एसडीओपी तथा एडिशनल एसपी से भी उलझ गए। पुलिस और लोगों के बीच कई बार झड़प भी हुई। एसपी का कहना है कि पूछताछ के दौरान राजपति ने थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और खुद को गोली मार ली। वहीं, स्वजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने रिवाल्वर अड़ाकर राजपति से पूछताछ की थी। इसी दरमियान गोली चल गई।