भोपाल : जंगल में छोड़ गई जननी एक्सप्रेस, नवजात की मौत, आयोग ने लिया संज्ञान
भोपाल। मानव अधिकार आयोग ने शिवपुरी जिले में एक प्रसूता को जननी एक्सप्रेस द्वारा जंगल में छोड़ दिये जाने तथा तेज धूप के कारण नवजात बच्ची की मौत हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने जिले के कलेक्टर, सीएमएचओ तथा जननी एक्सप्रेस के जिला समन्वयक से एक माह में रिपोर्ट मांगी है।
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के लुकवासा प्राथमिक अस्पताल में रविवार को फूलबाई पत्नी सुआलाल आदिवासी ने बच्ची को जन्म दिया। सोमवार को अस्पताल से छुट्टी करके महिला को घर भेज दिया गया। प्रसूता के पति सुआलाल ने बताया कि जननी वाहन के चालक ने उससे घर छोड़ने तक के 700 रुपये मांगे। किसी तरह इंतजाम करके उसे पैसे भी दे दिए। लेकिन वह महिला को उसके गांव ऊदली से दो किलोमीटर पहले ही उतारकर चला गया। प्रसूता अपने नवजात बच्चे को गोद में लेकर तेज धूप में दो किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंची। जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई।