गोरखपुर में रन फॉर यूनिटी को रवि किशन ने दिखाई हरी झंडी, दिया यह गुरु मंत्र
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी इसका आयोजन किया गया। इस दौड़ को फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीजेपी सांसद रवि किशन ने सुबह 8:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से दौड़ को रवाना किया। उन्होंने दौड़ को कोरा गांव रवाना किया और खुद उसकी अगुवाई की। इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हर रोज सुबह एक घंटा अपने शरीर को देने की बात कही।
दौड़ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य मार्गो से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा काली मंदिर पर आकर संपन्न हुई। यहाँ सांसद रवि किशन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि देश की दूसरी घूमने वाली प्रतिमा तकनीकी कारण की वजह से खराब हो गई है उसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अजीत सिंह की रिपोर्ट