मप्रः उपचुनाव के बीच पीईबी ने जारी किया चार हजार आरक्षकों की भर्ती का विज्ञापन
भोपाल। मप्र विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं। यहां आगामी तीन नवम्बर को मतदान होना है। इसी बीच प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने चार हजार पुलिस आरक्षक की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
दरअसल, युवाओं को पुलिस विभाग में लम्बे समय से भर्तियां निकालने का इंतजार था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों हुई बैठक में अधिकारियों को रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से गृह विभाग समेत अन्य विभागों में भर्तियों को लेकर काम शुरू हो गया| इस बीच पीईबी ने गुरुवार को 4000 पुलिस आरक्षक की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया।
पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है। भर्ती प्रक्रिया 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसम्बर से प्राप्त किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किये जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी। सभी तिथियां और भर्ती पद की संख्या संभावित हैं, जिनमे आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।