मप्र उपचुनाव: 28 सीटों पर 355 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद, शाम 6 बजे तक 69 फीसदी से अधिक मतदान
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 9 हजार 361 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। इसके साथ ही 355 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम छह बजे मतदान संपन्न होने तक प्रदेश की सभी 28 सीटों पर औसत 69 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। हालांकि, मतदान समाप्त की बाद भी पोलिंग बूथों पर कतारे लगी हुई थीं और अभी कतारों में लगे लोगों से मतदान कराया जा रहा है, इसलिए मतदान प्रतिशत बढऩे की संभावना है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों मतदान संपन्न हुआ। छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन क्षेत्रों में औसत 69.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इनमें आगरमालवा-80.54, अनूपुपुर-67.60, अशोकनगर-76.58, भिण्ड-58.05, बुरहानपुर-75.81, छतरपुर-68.06, दतिया-71.59, धार-83.20, देवास-80.84, गुना-78.84, ग्वालियर-56.03, इंदौर-74.34, खंडवा-73.44, मंदसौर-79.97, मुरैना- 61.13, रायसेन-68.87, राजगढ़-81.73, सागर-71.97 और शिवपुरी-71.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन आयोग द्वारा जानकारी दी गई है कि अभी कुछ छोटे पोलिंग बूथों से आंकड़े नहीं मिल पाए हैं और कुछ स्थानों पर मतदान समाप्ति के बाद भी कतारों में लगे लोगों से वोटिंग कराई जा रही है। इसलिए मतदान का प्रतिशत बढऩे की संभावना है।
गौरतबल है कि इस उपचुनाव में 28 सीटों पर कुल 355 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा जा रहे हैं। मतदान समाप्ति के साथ ही उन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। आगामी 10 नवम्बर को मतों की गणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किये जाएंगे।