मप्र: सिवनी जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप, मचा हड़कंप
भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार तडक़े जब लोग अपने घरों में सो रहे थे, तभी हल्के भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इससे लोगों में हडक़म्प का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग घरों से निकलकर बाहर आ गये। भोपाल मौसम विभाग के विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिवनी जिले के 21.92 उत्तरी अक्षांश 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट 3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। भूकंप का केंद्र (एपी सेंटर) 15 किलोमीटर गहराई में स्थित था। हालांकि, इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के डूंडासिवनी नगर सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को तडक़े करीब चार बजे हिस्सों में भूकंप जैसे कम्पन झटके महसूस किए गए। इस दौरान अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे लोगों को तेज आवाज के साथ धरती हिलने का अहसास हुआ और वे घबराकर घरों से बाहर आ गये। इसके बाद झटकों से नाराज लोग डूंडासिवनी थाने के सामने इकट्ठे हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि शहर में बढ़ते भूकंप के झटकों का कारण पता लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सिवनी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंपन के झटके महसूस होने का सिलसिला तीन माह से चल रहा है। लोगों का कहना है कि लगातार महसूस किए जा रहे झटकों से घर व भवन को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। कई लोगों का दावा है कि झटकों से घर के ऊपरी हिस्से की दीवारों में गहरी दरारें आ रही हैं। हालाकि, अब तक झटकों से कोई बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है। इससे पहले 5 सितम्बर को सुबह 11.37 फिर दोपहर करीब डेढ़ बजे दो बार भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए थे। फिर अगस्त माह में भी लोगों ने 4 से 5 बार कम्पन महसूस किया। मंगलवार को फिर यहां भूकम्प के झटके महसूस हुए। इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है और वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।