गोरखपुर-सीवान दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचलन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-सीवान दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचलन सीवान से 27 मार्च से तथा गोरखपुर से 30 मार्च से तथा सीवान-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 मार्च से तथा सीवान से 31 मार्च से करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05153 सीवान जं.-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 27 मार्च से प्रतिदिन सीवान जं. से 07.55 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी ,अमलोरी सरसर, हथुआ, थावे, नरकटिया बाजार हाल्ट,सासा मुसा,सिपाया, जलालपुर,तिनफेरिया,तरया सुजान,तमकुही रोड,गौरी श्रीराम,दुदही,चाफ हाल्ट,कठकुईयां ,पडरौना,बरहरागंज, रामकोला,लक्ष्मीगंज मठिया बरघाट हाल्ट,कप्तानगंज, बोदरवार,महुअवा खुर्द हाल्ट, पिपराईच ,उन्नौला तथा गोरखपुर कैंट से होते हुए गोरखपुर 13.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05154 गोरखपुर-सीवान जं. दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 30 मार्च से प्रतिदिन गोरखपुर से 19.15 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन सीवान 00.10 बजे पहुॅचेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा 05145 छपरा-सीवान जं. दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 27 मार्च से प्रतिदिन छपरा से 06.15 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास , कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा,, महेन्द्रनाथ, चैनवा, दुरौंधा, तथा पचरूखी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसे दिन सीवान 07.45 बजे पहुँचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05146 सीवान जं.-छपरा दैनिक अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 31 मार्च से प्रतिदिन सीवान से 05.50 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा 07.40 बजे पहुॅचेगी।
दोनों विशेष ट्रेनों में आठ-आठ कोच लगाये जायेंगे।