पुरानी जेल के कूड़े का पहाड़, पानी भरने से हो रही भारी समस्या

आजमगढ़ में बड़े बड़े अधिकारियों से एक छोटा सा शहर नहीं संभल रहा। बेहद ही सीमित दायरे वाले अपने शहर में जो भी व्यवस्था हैं वह व्यवस्थाएं न होकर समस्याएं है। सड़के सही नहीं है बिजली दुरुस्त नहीं है और तो और भी जल जमाव की समस्या के बीच कूड़े की भी समस्या मुँह बाये खड़ी हो गई है। नोडल अधिकारी के रविन्द्र नायक ने पुरानी जेल की जमीन पर कूड़ा नहीं फेकने के आदेश का कुछ दिन अनुपालन किया गया। बारिश के बाद से एक बार फिर पुरानी जेल की ज़मीन पर कूड़ा डंप किया जाने लगा है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि मझगावाँ डम्पिंग यार्ड के रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। गाड़ी जाने की स्थिति नहीं है। नदी के किनारे कुछ जगहों की तलाश की गई है। जहाँ पर कूड़ा डंप करने को लेकर प्रशासन से अनुमति माँगी गई है। स्थिति के सामान्य होने तक उन्होंने मोहलत माँगी है। कहा है कि पुरानी जेल की ज़मीन पर कूड़ा डंप नहीं किया जाएगा। लोग पालिका की परेशानी को समझें। रास्ता दुरुस्त होते ही मझगावाँ डम्पिंग यार्ड पर कूड़ा ले जाए जाने लगेगा। हालाँकि उन्होंने इस दौरान यह भी संकेत दिए कि मुबारकपुर डम्पिंग यार्ड में शहर का कूड़ा ले जाने की योजना पर भी विचार किया है।

Related Articles

Back to top button