सास-बहू का झगड़ा पंहुचा पुलिस दरवार, जाने क्या है पूरा मामला
यूपी के पीलीभीत के थाना गजरौला पुलिस पर एक बुजुर्ग दंपत्ति काे थाने से भागाने और रिपोर्ट दर्ज न करने का आराेप लगा है,आराेप यह भी है कि बुजुर्ग दंपत्ति काे उनकी बेटे की बहू ने घर से निकाल दिया, यह आराेप मिडिया द्वारा भ्रामक खबर में लगाया गया है।वही एसपी जयप्रकाश नें बुजुर्ग दंपत्ति काे घर से निकालने आैर थाने से भगाने का आराेप काे निराधार वताया है एसपी का कहना है कि इनका जमीन काे लेकर पारिवारिक विवाद है जिसका प्रार्थना पत्र थाने के महिला हेल्प डेस्क के रजिस्ट्रर पर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल थाना गजरौला क्षेत्र के गांव बिठाैरा की रहने बाली कलावती का कल अपनी बहू तेजवती से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था जिसको लेकर कलावती अपने पति डालचंद के साथ थाने रिपोर्ट लिखाने गयी थी ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला हेल्पलाइन डेस्क पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर मौके पर पहुचकर जांच की और दोनों पक्षों के बात कर मामले में समझौता भी करा दिया, इस पूरे मामले में कुछ मीडिया कर्मी द्वारा फेक खबर को चलाया गया कि रिपोर्ट लिखाने गए बुजुर्ग दंपत्ति को थाने से भाग दिया गया और उनके साथ अमानवीयता की गई , पीड़ित महिला की माने तो ये बिल्कुल गलत है, और कुछ लोग हमें आपस मे लड़ाने का काम कर रहे है जो कि गलत है।
पीड़ित महिला ने बताया पुलिस ने हमारी मदद की,
पीड़ित महिला कलावती ने बताया कि हमारे लड़के की बहू से झगड़ा हो गया हम थाने गए हमे वहाँ प्रेम से बैठाया गया, हमारी रिपोर्ट भी लिखी गई,पुलिस ने हमारी मदद भी की हमे किसी ने भी थाने से नही भगाया ये बात झूट है,
पुलिस की माने तो महिला को थाने से भागने की बात झूट
पूरे मामले में एसपी जयप्रकाश का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकाल दिया या थाने से भगा दिया यह कहना बिल्कुल गलत है। इनके दो बेटे हैं जिसमें एक की मौत हो गई अब यह दूसरे बेटे के साथ रहती हैं बुजुर्ग दंपत्ति का अपने मृतक बेटे की बहू से जमीनी विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत के लिए यह थाने आए थे इनका प्रार्थना पत्र थाने में बने महिला हेल्प डेस्क पर लिया गया और इनको थाने में बैठाकर के रजिस्टर में मामला दर्जकर पुलिस को भी मौके पर भेजा गया,मामले में विवेचक द्वारा जांच की जा रही है और दोनों पक्षों को बैठा कर के पूरी संवेदनशीलता के साथ मामले काे हल किया जाएगा।