होली के त्यौहार पर मस्जिद हुई नजरबंद
अलीगढ़ में होली के रंग के कारण नजर बंद हुई मस्जिद, सुबह तड़के अंधेरे में पूरी मस्जिद को पर्दों से ढकवाया, अलीगढ़ प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया है यह कदम, शहर कोतवाली इलाके के अब्दुल करीम पर है मस्जिद। दरअसल अलीगढ़ में शहर कोतवाली इलाके के अब्दुल करीम चौराहे पर एक पुरानी मस्जिद है। यह चौराहा शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार का चौराहा है और अतिसंवेदनशील इलाका है। जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस वहां अपनी तैनाती रखती है। होली हो या दिवाली हर त्यौहार पर यहां आम जनता के साथ साथ बहुत तादाद में फोर्स को तैनात किया जाता है। इस चौराहे पर बाजार के लोग बड़े-बड़े ड्रम रखकर बाजार की होली मनाते हैं। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार भी चौराहे पर बनी इस पुरानी मस्जिद को पूरी तरह से नजर बंद कर दिया है, ताकि मस्जिद पर किसी प्रकार से कोई रंग या गुलाल की छींटे ना पड़े। जिससे कि माहौल खराब होने की स्थिति सामने आए। क्योंकि अब से पहले होली के पावन पर्व पर कुछ झड़पें दोनों समुदाय के बीच हो चुकी हैं। जिसके चलते अलीगढ़ प्रशासन ने मस्जिद को पूरी तरह ढकवा कर नजर बंद कर दिया। मुलिम भाइयों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह का कहना है, होली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जहां भी अति संवेदनशील इलाके हैं या पहले त्योहार के मौके पर घटनाएं हो चुकी हैं उनको चिन्हित किया गया है। वहीं इस बार होली का त्यौहार और सब-ए-बारात दोनों एक साथ ही पढ़ रहे हैं। जिन क्षेत्रों में दोनों समुदाय की मिश्रित आबादी रहती है, वहां एक्स्ट्रा फोर्स तैनात किया गया है। पूर्व में हुई घटना के मद्देनजर शहर कोतवाली की अब्दुल करीम चौराहा स्थित मस्जिद को ढका गया है। जिससे कि उसकी पुनरावृत्ति ना हो सके और यह दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करके कदम उठाया गया है।