महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमित मामले 50,000 के पार, मुंबई सबसे बड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र
पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले में महाराष्ट्र में ही मौजूद हैं। महाराष्ट्र में अब 50000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार आज 3041 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं और 58 मौत हुई है।
ऐसे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मामले 50231 हो चुके हैं। जिसमें से 33988 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में अगर मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो 1635 लोग इस घातक वायरस से अब तक मर चुके हैं। वही आज कुल 1196 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 14600 मरीज कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले मुंबई में ही है। मायानगरी मुंबई में हर दिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह महाराष्ट्र का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र बन चुका है। वहीं मुंबई के धारावी इलाके में आज 27 मई कोरोना वायरस संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं और 2 मौतें भी हुई हैं। धारावी में कुल मामले बढ़कर 1541 हो चुके हैं।