संसद में काम करने वाले 400 से ज्यादा स्टाफ को हुआ कोरोना
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Covid-19) से हड़कंप मच गया है. संसद भवन में काम करने वाले 400 से ज्यादा स्टाफ को कोरोना हो गया गया है. 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले स्टॉफ, सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था. सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. सभी स्टाफ का रैंडम टेस्ट कराया गया था. पॉजिटिव आने वाले स्टाफ का अनुपात 1:1 का है. यानी हर दूसरा स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,181 रही. वहीं, मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की जान भी कोरोना की वजह से गई है.