विधानसभा उपचुनाव में 11 बजे तक तेईस प्रतिशत से अधिक मतदान
जयपुर, राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा एवं चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिये आज उपचुनाव में पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक तेईस प्रतिशत से अधिक मतदाता अपना मत डाल चुके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के चार घंटे पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक इन तीनों सीटों पर 23़ 18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सहाड़ा में 23़ 94, राजसमंद में 23़ 92 एवं सुजानगढ़ में 21़ 9 प्रतिशत मतदान हुआ। इन तीनों सीटों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले घंटे में लगभग पांच प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि मतदान के दो घंटे में नौ बजे तक करीब 11 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान शुरु में कुछ ईवीएम मशीनों में मामूली गड़बड़ी की शिकायतों को छोड़कर कहीं से भी अप्रिय खबर नहीं मिली है।
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और धीरे धीरे लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर आकर अपना वोट डाल रहे हैं। इससे मतदान के तीन-चार घंटों बाद मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें लग गई। इस दौरान सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मतदान शम छह बजे तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि सत्तारुढ़ कांग्रेस, विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) तथा कुछ अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित इन तीनों सीटों पर कुल 27 उम्मीदवार अपने चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।