बड़ी खबर : कोरोना संकट के बीच यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से होगा शुरू
उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 तारीख से ही लगाया जा सकता है। ऐसे में अब यह साफ हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच 20 अगस्त से विधानसभा सत्र लगाया जाएगा।
इसके लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश 17वीं विधानसभा को उसके वर्ष 2020 के द्वितीय सत्र के गुरुवार दिनांक 20 अगस्त को 11 बजे पूर्वाहन से विधान सभा मंडप, विधान भवन, लखनऊ में आहूत किया है।
बता दें कि यह फैसला कैबिनेट से मंजूरी के बाद किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते परिवार के बाद से विधानसभा का सत्र हो ही नहीं पाया है। पहले अटकले लगाई जा रही थी कि यह विधानसभा का सत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाए लेकिन बताया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कतों के चलते एहसान नहीं किया जाएगा। वहीं पर चढ़ा विधानसभा सत्र 13 से 28 फरवरी तक चला था इसलिए 28 अगस्त से पहले सत्र बुलाया जाना आवश्यक भी था।