Monsoon Session: राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसद निलंबित, सरकार ने कहा- वित्त मंत्री के आते ही कराएंगे महंगाई पर चर्चा
Monsoon Session: राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसद निलंबित, सरकार ने कहा- वित्त मंत्री के आते ही कराएंगे महंगाई पर चर्चा
Monsoon Session: राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसद निलंबित, सरकार ने कहा- वित्त मंत्री के आते ही कराएंगे महंगाई पर चर्चा
Parliament Monsoon Session: राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों को सदन के वेल में जाकर नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा सांसद टीएमसी के हैं.
Rajya Sabha MP Suspended: संसद के मानसून सत्र में पहले दिन से ही विपक्ष के सांसद पर महंगाई पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक इसके लिए तैयार नहीं हुई है. नतीजा विपक्ष के सांसद सदन के भीतर और बाहर महंगाई और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में बीते दिन कांग्रेस (Congress) के 4 लोकसभा (Lok Sabha) सांसदों को निलंबित किया गया था और आज 19 विपक्ष के राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया.
सांसदों के निलम्बन और उनकी मांग को लेकर एबीपी न्यूज़ के एक सवाल पर सरकार का पक्ष रखते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार महंगाई पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन महंगाई पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री का उपस्थित होना आवश्यक है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अभी अस्वस्थ होने के कारण संसद नहीं आ पा रही हैं. जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन स्वस्थ होकर संसद आएंगी सरकार महंगाई पर चर्चा जरूर कराएगी.