आखिरकार दिल्‍ली में मानसून ने दी दस्तक, कई इलाकों में झमाझम बारिश

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश (Rain) हो रही है. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तापमान (Temperature) में भी गिरावट आ गई है. बारिश को लेकर लोगों के चेहरे पर खुशियां देखी जा सकती हैं. लोगों का कहना है कि कई दिनों तक इंतजार कराने के बाद आखिर इंद्र देवता मेहरबान हो ही गए. और आज दिल्ली में बारिश की दस्तक हो ही गई. अब गर्मी से कुछ निजात मिलेगी.

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को बारिश का अनुमान जताया था. विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था. उसके मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान और पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में फैल गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अब जैसलमेर, नागौर, भरतपुर, अलीगढ़, करनाल और गंगानगर से होकर गुजर रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इन परिस्थितियों के प्रभाव में अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा, ‘पिछले तीन दिन से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुरवाई हवाओं के चलने से बादलों का दायरा बढ़ गया और पिछले चौबीस घंटे में कई स्थानों पर बारिश हुई. दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान के अधिकतर स्थानों के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और स्थानों पर दस्तक दे चुका है.’

Related Articles

Back to top button