यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज पश्चिम और पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश के आसार

लखनऊ. जुलाई के पहले दो हफ्ते में मानसून (Monsoon) के सुस्त होने की वजह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों को चिपचिपी और उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग (Met Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 14 जुलाई तक बारिश और बादलों के आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जाए किया गया है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश पर एक बार फिर मानसून मेहरबान होने वाला है. मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि ग्रीष्म लहर में उमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल प्रदेश के जनजीवन को अब राहत मिलेगी. रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश मानसून के फिर से सक्रिय होने से पहले की बारिश है. राज्य में 14 जुलाई तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वांचल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button