मोहन भागवत को श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का संरक्षक बनाने के लिए अनशन पर बैठे परमहंसाचार्य महाराज

मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए अनुमति दे दी है। उन्होंने लोकसभा में कहा था की इस ट्रस्ट में 15 लोगों को शामिल किया जाएगा जिसमें से एक हमेशा दलित होगा। वहीं अब ट्रस्ट के संरक्षक बनाए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की मांग को लेकर अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास चंदौली में अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने अन्न और जल सब कुछ दिया है।

मोहन भागवत को ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए महंत परमहंस दास ने कहा कि जब तक मोहन भागवत को संरक्षक नहीं बनाया जाएगा तब तक वह अनशन करते रहेंगे। बता दे की उनका मानना है कि
राम मंदिर निर्माण के संघर्ष में संघ का अहम योगदान रहा है, इसलिए संघ प्रमुख को ट्रस्ट का संरक्षक बनाया जाना चाहिए।

 

बता दें की आज पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में कहा था कि कैबिनेट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करने का प्रस्ताव पास किया है | ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा | प्रधानमंत्री मोदी ने अपील करते हुए कहा, ‘आइए, इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में श्रीराम धाम के जीर्णोद्धार के लिए, भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए, एक स्वर में अपना समर्थन दें |’

मोदी कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की दी मंजूरी, ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बताया, ‘मेरी सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए और इससे संबंधित अन्य विषयों के लिए एक वृहद योजना तैयार की है | सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार एक स्वायत्त ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है |’ उन्होंने कहा, ‘हमारी संस्कृति, परंपराएं, हमें वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवन्तु सुखिन: का दर्शन देती हैं और इसी भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं | 9 नवंबर को राम जन्मभूमि पर फैसला आने के बाद सभी देशवासियों ने अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर विश्वास जताते हुए बहुत परिपक्वता का उदाहरण दिया था | मैं आज सदन में देशवासियों के परिपक्व व्यवहार की प्रशंसा करता हूं |’

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

 

Related Articles

Back to top button