संघर्ष से मिली आज़ादी  के बाद भारत को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत बोले आरएसएस नेता मोहन भागवत|

सोमवार को आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत को आज़ादी काफी संघर्ष के बाद मिली है और अब उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है|

सोमवार को आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत को आज़ादी काफी संघर्ष के बाद मिली है और अब उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है| देश की आजादी की 76वी सालगिरह पर  में स्थित संघ मुख्यालय  में राष्ट्रीय झण्डा फहराने के बाद मोहन भागवत ने कहा की भारत जल्द ही विश्व को शांति का संकेत देगा|

उन्होंने कहा, “आज गर्व और संकल्प का दिन है. देश को बहुत संघर्ष के बाद आज़ादी  मिली. उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है”| भागवत ने यह भी कहा कि लोगों को नहीं पूछना चाहिए कि देश और समाज उन्हें क्या देता है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे रहे हैं. संघ मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आरएसएस के कुछ स्वयंसेवक और प्रचारक मौजूद थे|

आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेशमबाग क्षेत्र स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नागपुर महानगर के सरसंघचालक श्रीधर गाडगे मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे| आरएसएस के स्वयंसेवक शाम पांच बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में मार्च पास्ट भी करेंगे|

 

Related Articles

Back to top button