मोदी ने हनुमान जयंती पर देशवासियों काे दी शुभकामनाएं
नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है।
मोदी ने ट्वीट किया, “हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान जयंती को भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो पूरे भारत और नेपाल में बहुत श्रद्धा से मनाया जाता है। यह त्यौहार देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है।